पश्चिमी अफ़्रीकी देश नीज़ेर में आतंकी हमले में दो भारतीय नागरिकों की मौत.
पश्चिमी अफ़्रीकी देश नीज़ेर में आतंकी हमले में दो भारतीय नागरिकों की मौत
नीज़ेर में भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया "नीज़ेर के डोसो क्षेत्र में 15 जुलाई को हुए एक आतंकवादी हमले में दो भारतीय नागरिकों की मौत हो गई. जबकि एक भारतीय नागरिक का अपहरण कर लिया गया.
भारतीय दूतावास ने नीज़ेर में सभी भारतीयों को सतर्क रहने की सलाह भी दी.
दूतावास ने कहा, "दूतावास शवों को भारत भेजने और अपहरण किए नागरिक की सुरक्षित रिहाई के लिए स्थानीय अधिकारियों से संपर्क में है. नीज़ेर में सभी भारतीयों को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है."
© Copyright 2020, All Rights Reserved