पुरी में युवती को जलाने की घटना पर भड़के नवीन पटनायक, बीजेपी सरकार को बताया शासन की विफलता.


पुरी में युवती को जलाने की घटना पर भड़के नवीन पटनायक, बीजेपी सरकार को बताया शासन की विफलता
ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल (बीजद) प्रमुख नवीन पटनायक ने पुरी जिले के बलंगा इलाके में एक युवती को आग लगाए जाने की घटना पर गहरी नाराज़गी जताई है। उन्होंने इसे राज्य की सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार की नाकामी करार दिया।
नवीन पटनायक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा पुरी जिले के बलंगा इलाके में एक युवती को आग लगाने की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। दिनदहाड़े उसकी हत्या का प्रयास किया गया। मैं इस जघन्य कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं।"
उन्होंने आगे कहा कि यह घटना एक हफ्ते के भीतर हुई है, और इससे पहले भी एफएम कॉलेज की एक छात्रा ने, न्याय न मिलने के कारण, आत्मदाह कर लिया था। गोपालपुर में भी इसी तरह की खौफनाक घटना एक महीने पहले सामने आई थी।
नवीन पटनायक ने तीखे शब्दों में कहा महिलाओं के खिलाफ ऐसी अकल्पनीय घटनाएं अब पूरे ओडिशा में रोजाना हो रही हैं। ये अलग-अलग घटनाएं नहीं हैं, बल्कि यह दिखाता है कि सरकार की प्रणाली में गंभीर खामी है। अपराधियों को सजा का डर नहीं रहा और यह सरकार की लापरवाही और राजनीतिक संरक्षण का नतीजा है।"
पूर्व मुख्यमंत्री ने सवाल उठाते हुए कहा क्या ओडिशा सरकार इस गहरी नींद से जागेगी? क्या वह त्वरित कार्रवाई कर अपराधियों को सजा दिलाएगी? और सबसे ज़रूरी बात, क्या सरकार भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाएगी?
उन्होंने कहा कि ओडिशा की महिलाएं और लड़कियां अब सिर्फ बयान नहीं, एक्शन और जवाब चाहती हैं।
नवीन पटनायक का यह बयान राज्य में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ाने वाला है और राजनीतिक रूप से भी सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर सीधा हमला है।