इजराइल-हमास युद्ध पर ट्रंप का बड़ा बयान: अब खत्म होना चाहिए संघर्ष.


इजराइल-हमास युद्ध पर ट्रंप का बड़ा बयान: अब खत्म होना चाहिए संघर्ष
पश्चिम एशिया में इजराइल और हमास के बीच जारी हिंसक संघर्ष 7 अक्तूबर 2022 को शुरू हुआ था। इस रक्तपात को शुरू हुए 23 महीने बीत चुके हैं, जिसमें अब तक 64 हजार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और लाखों लोग विस्थापन का दर्द झेल रहे हैं।
अमेरिका लगातार शांति बहाली के प्रयासों का दावा कर रहा है। करीब नौ महीने पहले राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप ने इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू से इस मुद्दे पर बातचीत भी की थी। ताज़ा घटनाक्रम में ट्रंप ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा कि इजराइल ने सभी शर्तों को मान लिया है और युद्ध अब समाप्त होना चाहिए।
अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्रुथ सोशल पर ट्रंप ने लिखा:
“हर कोई बंधकों को घर वापस लाना चाहता है। हर कोई चाहता है कि यह युद्ध खत्म हो! इजराइलियों ने मेरी शर्तें मान ली हैं। अब हमास के लिए भी इन्हें स्वीकार करने का समय आ गया है।”
उन्होंने हमास को चेतावनी भरे अंदाज़ में कहा कि अगर शर्तें नहीं मानी गईं तो उसके परिणाम बेहद गंभीर होंगे। ट्रंप ने संदेश में लिखा: “यह मेरी आखिरी चेतावनी है, अब और नहीं!”
विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका के इस सख्त रुख के बाद इजराइल-हमास के बीच जारी टकराव थम सकता है। अगर ऐसा होता है तो गाजा में 23 महीने से जारी हिंसा और गोलाबारी रुकने की संभावना है। इससे वहां के लाखों लोगों को राहत मिलेगी, जो भुखमरी और कुपोषण जैसे मानवीय संकट का सामना कर रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र भी अपनी रिपोर्टों में बार-बार गाजा की भयावह स्थिति को लेकर चेतावनी दे चुका है और शांति बहाली की अपील कर रहा है।