नेपाल की राजधानी काठमांडू में सोशल मीडिया बैन पर बवाल, संसद भवन में घुसे प्रदर्शनकारी, कई इलाकों में कर्फ्यू.


काठमांडू। नेपाल की राजधानी काठमांडू में सोमवार को युवाओं ने सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। सोशल मीडिया पर बैन के खिलाफ युवा सड़क पर उतर आए हैं। प्रदर्शनकारी अपनी मांगों को लेकर नेपाल की संसद में भी घुस गए।
बताया जाता है कि प्रदर्शन के दौरान लोग काफी उग्र हो गए। देखते ही देखते हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े। दावा किया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी संसद भवन में भी घुस गए हैं। पुलिस ने काठमांडू में सुरक्षा मुस्तैद कर दी है। कुछ इलाकों में कर्फ्यू लगाने की भी खबर आ रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह से प्रदर्शनकारी काठमांडू के मैतीघर में एकत्रित होने लगे। हाल के दिनों में 'नेपो किड' और 'नेपो बेबीज' जैसे हैशटैग ऑनलाइन ट्रेंड कर रहे हैं। सरकार की ओर से अपंजीकृत प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक करने के फैसले के बाद इसमें और तेजी आई है। काठमांडू जिला प्रशासन कार्यालय के अनुसार हामी नेपाल ने इस रैली का आयोजन किया था। इसके लिए पूर्व अनुमति ली गई थी। समूह के अध्यक्ष सुधन गुरुंग ने कहा कि यह विरोध प्रदर्शन सरकारी कार्रवाइयों और भ्रष्टाचार के विरोध में था। देश भर में इसी तरह के प्रदर्शन हो रहे हैं। उन्होंने छात्रों से भी अपनी यूनिफॉर्म पहनकर और किताबें लेकर प्रदर्शन में शामिल होने का आग्रह किया।