ट्रंप ने अफग़ानिस्तान को दी बगराम एयरबेस को लेकर धमकी.


ट्रंप ने अफग़ानिस्तान को दी बगराम एयरबेस को लेकर धमकी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अफग़ानिस्तान को चेतावनी दी है कि अगर उसने बगराम एयरबेस अमेरिका को वापस नहीं किया, तो उसे “बुरे परिणाम” भुगतने होंगे।
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, “अगर अफग़ानिस्तान बगराम एयरबेस को उसके निर्माता यानी अमेरिका को वापस नहीं करता, तो बहुत बुरा होगा।”
इससे पहले भी ट्रंप कई बार बगराम एयरबेस पर कब्ज़ा करने की इच्छा जता चुके हैं। हाल ही में अपनी ब्रिटेन यात्रा के दौरान उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार अफग़ानिस्तान में बगराम एयरबेस को दोबारा हासिल करने की कोशिश कर रही है।
ट्रंप के इस बयान पर तालिबान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, “इतिहास गवाह है कि विदेशी ताकतों को हमारी जमीन पर कभी स्वीकार नहीं किया गया है।