ब्रिटेन फिलिस्तीन को देश के रूप में मान्यता देने की तैयारी में.


ब्रिटेन फिलिस्तीन को देश के रूप में मान्यता देने की तैयारी में
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीएर स्टार्मर फिलिस्तीन को स्वतंत्र देश के तौर पर मान्यता देने का एलान कर सकते हैं। इसे ब्रिटेन की विदेश नीति में एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है।
बीते जुलाई में स्टार्मर ने कहा था कि अगर इजराइल गाजा में युद्धविराम, शांति समझौता और दो-राष्ट्र समाधान से जुड़ी शर्तों को नहीं मानता है तो सितंबर में ब्रिटेन अपना रुख बदल देगा।
ब्रिटेन के इस संभावित कदम की इजराइली सरकार, बंधकों के परिवारों और कुछ कंजर्वेटिव नेताओं ने कड़ी आलोचना की है। इजराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू पहले ही कह चुके हैं कि ऐसा कदम आतंकवाद को इनाम देने जैसा होगा।
हालांकि, ब्रिटेन के मंत्रियों का कहना है कि लंबे समय तक टिकने वाले शांति समझौते की उम्मीद ज़िंदा रखने के लिए कार्रवाई करना एक नैतिक ज़िम्मेदारी है।