संयुक्त राष्ट्र महासभा में ट्रंप ने तकनीकी गड़बड़ियों को बताया संदिग्ध , जांच की मांग.


संयुक्त राष्ट्र महासभा में ट्रंप ने तकनीकी गड़बड़ियों को बताया संदिग्ध , जांच की मांग
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में मंगलवार को अपने संबोधन के दौरान हुई तकनीकी गड़बड़ियों को संदिग्ध करार दिया और जांच की मांग की है।
एक लंबी सोशल मीडिया पोस्ट में ट्रंप ने इन तीन घटनाओं को “बहुत भयावह” बताते हुए कहा कि जो भी इसके लिए ज़िम्मेदार है, उसे गिरफ़्तार किया जाना चाहिए।
पहली घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें दिख रहा है कि ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप न्यूयॉर्क स्थित यूएन भवन में एस्केलेटर से ऊपर जा रहे थे, लेकिन वह अचानक रुक गया और उन्हें पैदल ऊपर चढ़ना पड़ा।
संयुक्त राष्ट्र ने इन घटनाओं को आकस्मिक बताते हुए कहा कि टेलीप्रॉम्प्टर और साउंड सिस्टम की गड़बड़ी के लिए व्हाइट हाउस स्टाफ ज़िम्मेदार हो सकता है।
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, “संयुक्त राष्ट्र में कल सचमुच अपमान करने वाली एक घटना हुई, सिर्फ़ एक नहीं, दो नहीं, बल्कि तीन बेहद संदिग्ध घटनाएं।”