Published On :
13-Jul-2024
(Updated On : 13-Jul-2024 11:31 am )
त्रिपुरा; कथित मॉब लिंचिंग में आदिवासी छात्र की मौत के बाद साम्प्रदायिक तनाव.
Abhilash Shukla
July 13, 2024
Updated 11:31 am ET
त्रिपुरा; कथित मॉब लिंचिंग में आदिवासी छात्र की मौत के बाद साम्प्रदायिक तनाव
त्रिपुरा राज्य के गंडतविसा में कथित मॉब लिंचिंग में एक आदिवासी छात्र की मौत के बाद सांप्रदायिक तनाव के हालात पैदा हो गए हैं.इस तनाव के बाद यहाँ कई मकानों और दुकानों पर भी हमला किया गया है. इसलिए इलाक़े में धारा 144 लगा दी गई है.
यह इलाक़ा राज्य के धलाई ज़िले में है. यहाँ 5 दिन पहले कथित मॉब लिंचिंग में चोट लगने से आदिवासी छात्र परमेश्वर रिआंग मौत हो गई थी.अधिकारियों ने शांति बनाए रखने के लिए 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाओं पर भी पाबंदी लगा दी है.