Published On :
23-Sep-2024
(Updated On : 23-Sep-2024 11:03 am )
अगला क्वाड सम्मेलन भारत में होगा.
Abhilash Shukla
September 23, 2024
Updated 11:03 am ET
अगला क्वाड सम्मेलन भारत में होगा
अमेरिका के डेलावेयर में हुए क्वाड सम्मेलन के बाद 2025 का क्वाड सम्मेलन भारत में होगा.
भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि नेताओं ने कहा है कि क्वाड यहां रहने सहायता करने, साझेदारी करने और हिंद-प्रशांत देशों के प्रयासों की सराहना करने के लिए है... भारत 2025 में क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा.
विदेश सचिव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्रियों से भी मुलाकात की है.
रूस-यूक्रेन संघर्ष के शांति समझौते से जुड़े सवाल पर विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि मैं फिर से इस बात पर जोर देना चाहता हूं कि हम सभी पक्षों के वार्ताकारों के साथ निरंतर बातचीत में शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि वर्तमान में इसका कोई परिणाम निकलने की संभावना नहीं है क्योंकि इस पर काफी काम किए जाने की जरूरत है लेकिन इस पर बहुत अहम बातचीत जारी है.