पाकिस्तान में आतंकी सफाया जारी: लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर अबू सैफुल्लाह की सिंध में हत्या.


पाकिस्तान में आतंकी सफाया जारी: लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर अबू सैफुल्लाह की सिंध में हत्या
आतंकवाद को शह देने वाला पाकिस्तान अब खुद अपने ही पाले हुए आतंकियों के निशाने पर है। हाल ही में लश्कर-ए-तैयबा और जमात-उद-दावा के टॉप कमांडर रजुल्लाह निजामनी उर्फ अबू सैफुल्लाह की पाकिस्तान के सिंध प्रांत में अज्ञात हमलावरों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। यह हमला सिंध के मतली स्थित फालकारा चौक इलाके में हुआ।
सुरक्षा के बावजूद मारा गया टॉप आतंकी
सूत्रों के अनुसार, रजुल्लाह को पाकिस्तान सरकार की ओर से सुरक्षा भी प्रदान की गई थी। वह रविवार दोपहर को अपने घर से बाहर निकला था, तभी एक क्रॉसिंग के पास अज्ञात बंदूकधारियों ने उसे निशाना बनाकर गोलीबारी कर दी। सैफुल्लाह घटनास्थल पर ही मारा गया।
भारत में कई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड
अबू सैफुल्लाह भारत में कई बड़े आतंकी हमलों का साजिशकर्ता रह चुका है।
भारतीय खुफिया एजेंसियों के अनुसार, सैफुल्लाह लंबे समय तक नेपाल में फर्जी पहचान के साथ छिपा रहा और वहीं से आतंकी गतिविधियों का संचालन करता रहा। जब उसकी लोकेशन नेपाल में ट्रेस हुई, तो वह भागकर पाकिस्तान लौट गया और सिंध के मतली से अपनी गतिविधियां संचालित करने लगा। वह लश्कर-ए-तैयबा और जमात-उद-दावा के लिए फंडिंग का भी जिम्मेदार था।
लश्कर के ऑपरेशनल कमांडर आजम चीमा का सहयोगी
सूत्रों का कहना है कि अबू सैफुल्लाह, लश्कर के कुख्यात ऑपरेशनल कमांडर आजम चीमा का करीबी सहयोगी था।
पाकिस्तान में आतंकियों की सिलसिलेवार हत्याएं
पिछले कुछ महीनों में पाकिस्तान में अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा कई कुख्यात आतंकियों की हत्या की गई है।
अन्य मारे गए आतंकियों में शामिल हैं:
पाकिस्तान में लगातार हो रही इन हत्याओं ने सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या यह आतंकी संगठनों के भीतर मचा अंतर्कलह है, या किसी बड़ी साजिश की शुरुआत?