अमेरिका के साथ ट्रेड डील पर तेजी से वार्ता जारी: पीयूष गोयल.
अमेरिका के साथ ट्रेड डील पर तेजी से वार्ता जारी: पीयूष गोयल
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि अमेरिका के साथ ट्रेड डील को लेकर बातचीत लगातार जारी है और यह सकारात्मक दिशा में बढ़ रही है।

गोयल ने स्पष्ट किया, "दो देशों के बीच वार्ता कैमरों के सामने नहीं होती, बल्कि आपसी विश्वास और सहयोग के साथ होती है, और अमेरिका के साथ ऐसा ही हो रहा है।"
उन्होंने यह भी कहा कि बातचीत तेज़ी से आगे बढ़ रही है और दोनों देशों का लक्ष्य एक लाभदायक व्यापार समझौते तक पहुंचना है।
गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप के जनवरी 2025 में दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद वैश्विक स्तर पर ट्रेड वॉर की स्थिति बनी है।
हाल ही में राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा किया था कि अमेरिका और भारत के बीच ट्रेड डील होने वाली है, जो भारतीय बाज़ार को "खोलेगी"।