अहमदाबाद विमान हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट पर बोले एयर इंडिया के सीईओ-प्लेन में नहीं थी कोई मैकेनिकल या मेंटेनेस से जुड़ी खराबी.
नई दिल्ली। अहमदाबाद विमान हादसे की एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (एएआईबी) द्वारा जांच की जा रही है। इसकी प्रारंभिक रिपोर्ट आ गई है, जिसमें कई तकनीकी खामियों का जिक्र किया गया है। एयर इंडिया के सीईओ ने इसे कारिज करते हुए कहा है कि विमान में कोई मैकैनिकल या मेंटनेंस से जुड़ी खराबी नहीं धी।
एयर इंडिया के सीईओ और एमडी कैंपबेल विल्सन कहा है कि इस रिपोर्ट में हादसे का शिकार बने प्लेन AI171 में किसी भी तरह के मैकेनिकल और मेंटेनेंस से जुड़ी कोई खराबी नहीं पाई गई है। उन्होंने कहा कि विमान या इंजन में कोई तकनीकी या रखरखाव से जुड़ी खामी नहीं थी। सभी जरूरी मेंटेनेंस कार्य पूरे किए गए थे। ईंधन की गुणवत्ता में कोई दिक्कत नहीं थी। टेकऑफ रोल में कोई असामान्यता नहीं पाई गई। दोनों पायलटों ने उड़ान से पहले अल्कोहल टेस्ट पास किया था और उनकी मेडिकल स्थिति सामान्य थी। टेक-ऑफ प्रक्रिया में भी कोई गड़बड़ी नहीं देखी गई। विल्सन ने कहा कि डीजीसीए की निगरानी में एयर इंडिया के सभी बोइंग 787 विमानों की जांच करवाई गई थी और सभी को उड़ान के लिए उपयुक्त पाया गया है। जांच प्रक्रिया अब भी जारी है और उन्होंने यह कहा कि प्रारंभिक रिपोर्ट में अभी तक किसी कारण या सिफारिश का उल्लेख नहीं है, इसलिए किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जाना चाहिए।
रिपोर्ट में फ्यूल कट ऑफ स्विच की है बात
एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (एएआईबी) की प्रारंभिक रिपोर्ट में बताया गया है कि प्लेन नंबर AI171 ने सही तरीके से टेकऑफ किया था। इसके बाद सब कुछ सामान्य था और वह जरूरी ऊंचाई तक भी पहुंच गया, लेकिन अचानक दोनों इंजनों के फ्यूल कटऑफ स्विच रन से कटऑफ मोड में चले गए। इसके कारण इंजन को ईंधन मिलना बंद हो गया। इसके कारण इंजन बंद हो गया और प्लेन क्रैश हो गया।