फिलिस्तीन मुद्दे पर मोदी सरकार की चुप्पी पर सोनिया गांधी का हमला.
फिलिस्तीन मुद्दे पर मोदी सरकार की चुप्पी पर सोनिया गांधी का हमला
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक बार फिर फिलिस्तीन मुद्दे पर मोदी सरकार की चुप्पी को लेकर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भारत जैसे देश को इस मसले पर नेतृत्व दिखाना चाहिए, लेकिन केंद्र सरकार की प्रतिक्रिया गहरी चुप्पी और मानवता व नैतिकता से पीछे हटने जैसी रही है।

सोनिया गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार का रुख भारत के संवैधानिक मूल्यों या रणनीतिक हितों पर नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की निजी दोस्ती पर आधारित है। उन्होंने चेताया कि इस तरह की व्यक्तिगत कूटनीति भारत की विदेश नीति का आधार नहीं बन सकती।
कांग्रेस नेता ने याद दिलाया कि भारत ने 1988 में फिलिस्तीन को एक स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता दी थी और ऐतिहासिक रूप से फिलिस्तीन की जनता के अधिकारों का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि भारतने अफ्रीका में रंगभेद, अल्जीरिया की आज़ादी और बांग्लादेश के निर्माण जैसे मामलों में इंसाफ की लड़ाई में मजबूत भूमिका निभाई थी, लेकिन फिलिस्तीन के मामले में भारत की आवाज मौन क्यों है?