भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर बोले पं.धीरेंद्र शास्त्री- जिससे मेल नहीं उससे खेल नहीं, भगवान का फोटो लगाने वाली कंपनियों पर दायर करेंगे याचिका.
पटना। एशिया कप में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर बागेश्वरधाम के पीधाधीश्वर पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के आतंकियों ने हमारे देश में निर्दोष लोगों को मारा है, ऐसे देश से खेल हो रहा है। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जिससे मेल नहीं उससे खेल नहीं।
पंडित शास्त्री ने कहा कि इस देश का दुर्भाग्य है कि हम अपनी धार्मिक मान्यताओं का खुद मजाक बना रहे हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि एक आता है सरस्वती कपूर। सरस्वती की तस्वीर बनाकर कपूर की पैकिंग की जाती है। जब कपूर का उपयोग कर लिया जाता है तो सरस्वती बना हुआ रैपर भी किसी डस्टबिन, नाला या कूड़ा घर में जाता है। उन्होंने हिंदू सनातनियों से कहा कि इस पर हमलोग भी अलर्ट हों। उन्होंने कहा कि अपने धाम की तरफ से भारत की न्यायप्रणाली का सम्मान करते हुए कानून व्यवस्था का सहारा लेंगे. एक याचिका हाईकोर्ट में दायर करेंगे। धीरेंद्र शास्त्री ने सभी वकीलों से अपील की है कि धार्मिक मान्यता के आधार पर ऐसी कंपनियों के द्वारा लगाई गए भगवान के चित्रों पर रोक लगाई जाय जिनका रैपर जमीन पर गिरता है या डस्टबिन में जाता है. ताकि हमारी आस्था को ठेस न पहुंचे।
मठों के पास गुरुकुल नहीं
पं. शास्त्री ने कहा कि सभी बड़ी मस्जिदों के पास मदरसा है। बड़ी-बड़ी चर्चो के पास कॉन्वेंट स्कूल हैं लेकिन मठों के पास गुरुकुलम नहीं हैं। जो थे वह बंद होते जा रहे हैं। इस भारत की सबसे बड़ी वैदिक परंपरा की श्रृंखला थे महर्षि महेश योगी, जिसने लाखों विद्यार्थियों को गुरुकुलम की परंपरा से खड़ा किया था लेकिन आज वह बंद हो गया। सरकार को भी एक बात कहना चाहते हैं कि मदरसों को सपोर्ट करते हैं, फंड देते हैं. वैदिक गुरुकुलम के लिए भी सरकार विशेष रूप से फोकस करें।