डलास में भारतीय मूल के मोटेल मैनेजर की हत्या पर ट्रंप का बयान, गैरकानूनी अप्रवासियों पर साधा निशाना.
डलास में भारतीय मूल के मोटेल मैनेजर की हत्या पर ट्रंप का बयान, गैरकानूनी अप्रवासियों पर साधा निशाना
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डलास में भारतीय मूल के मोटेल मैनेजर चंद्र नागमल्लैया की हत्या के बाद अमेरिका में गैरकानूनी तौर पर रह रहे अप्रवासियों को लेकर कड़ा रुख अपनाया है।

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा मुझे टेक्सस के डलास में चंद्र नागमल्लैया की हत्या की खबर मिली है। वह एक सम्मानित व्यक्ति थे, जिन्हें उनकी पत्नी और बेटे के सामने ही बेरहमी से सिर काटकर मार डाला गया।
उन्होंने कहा कि यह अपराध क्यूबा से गैरकानूनी तौर पर रह रहे व्यक्ति ने किया है, जिसे अमेरिका में कभी भी नहीं होना चाहिए था। ट्रंप ने आरोप लगाया कि इस आरोपी को पहले भी गंभीर अपराधों के लिए गिरफ़्तार किया जा चुका था।
ट्रंप ने सख़्त लहजे में कहा अब इन गैरकानूनी आप्रवासी अपराधियों के साथ नरमी का समय खत्म हो चुका है। मेरी टीम अमेरिका को फिर से सुरक्षित बनाने के लिए काम कर रही है।
ट्रंप ने बताया कि चंद्र नागमल्लैया की हत्या का आरोपी अब पुलिस हिरासत में है और उस पर हत्या का मुकदमा चलाया जाएगा।
बीते हफ़्ते टेक्सस के डाउनटाउन सुइट्स मोटेल में 50 वर्षीय नागमल्लैया की हत्या उनकी पत्नी और बेटे के सामने कर दी गई थी। पुलिस के अनुसार, यह घटना वॉशिंग मशीन को लेकर हुए विवाद के बाद हुई। संदिग्ध आरोपी नागमल्लैया का सहकर्मी था और उसका पहले से आपराधिक रिकॉर्ड मौजूद है।