लोकसभा में बोले पीएम मोदी-दुनिया के किसी भी देश ने भारत को ऑपरेशन सिंदूर रोकने के लिए नहीं कहा.
नई दिल्ली। लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया के किसी भी देश ने भारत को अपनी सुरक्षा में कार्रवाई करने से नहीं रोका। संयुक्त राष्ट्र के 193 देश में से सिर्फ तीन देश ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के समर्थन में थे। क्वाड, ब्रिक्स, फ्रांस, रूस, जर्मनी समेत तमाम देश दुनियाभर से भारत को समर्थन मिला, लेकिन देश के वीरों के पराक्रम को कांग्रेस का समर्थन नहीं मिला।
पीएम मोदी ने कहा कि 22 अप्रैल के बाद तीन-चार दिन में ही ये उछल रहे थे। कहने लगे कि कहां गया मोदी? मोदी फेल हो गया। बड़ा मजा ले रहे थे। उनके पहलगाम के निर्दोष लोगों की हत्या में राजनीति दिख रही थी। अपनी स्वार्थी राजनीति के लिए मुझ पर निशाना साधा रहे थे। उनकी बयानबाजी और छिछोरापन देश के सुरक्षा बलों का मनोबल गिरा रही थी। कांग्रेस के नेताओं को न भारत के सामर्थ्य पर भरोसा है और न सेना पर। इसलिए वे ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठा रहे हैं।
9 मई को आया था ट्रंप का फोन
पीएम ने कहा- 9 मई की रात अमेरिका के उप राष्ट्रपति जी ने मुझसे बात करने का प्रयास किया, वो घंटे भर कोशिश कर रहे थे। मेरी सेना के साथ मीटिंग चल रही थी। मैंने बाद में उन्हें फोन किया। तब उन्होंने मुझे बताया कि पाकिस्तान बहुत बड़ा हमला करने वाला है। मेरा जो जवाब था- जिनको समझ नहीं आता उनको नहीं आएगा। अगर पाकिस्तान का ये इरादा है तो उसे बहुत महंगा पड़ेगा।
आईना दिखाने यहां खड़ा हूं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं इस सदन के समक्ष भारत का पक्ष रखने के लिए यहां खड़ा हूं। जो लोग भारत का पक्ष नहीं देख पा रहे हैं, मैं उन्हें आईना दिखाने के लिए यहां खड़ा हूं। मैंने कहा था कि यह भारत के 'विजयोत्सव' का सत्र है...जब मैं 'विजयोत्सव' की बात कर रहा हूं, तो मैं कहना चाहूंगा - ये 'विजयोत्सव' आतंकी मुख्यालय को मिट्टी में मिलाने का है।
सेना को कार्रवाई के लिए पूरी छूट दी
पीएम ने कहा मैं 22 अप्रैल को विदेश में था। मैं तुरंत लौट आया और वापस आने के तुरंत बाद मैंने एक बैठक बुलाई और हमने स्पष्ट निर्देश दिए कि आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देना है और यह हमारा राष्ट्रीय संकल्प है। सेना को कार्रवाई करने की पूरी छूट दी गई और यह भी कहा गया कि सेना को यह तय करना चाहिए कि कब, कहां, कैसे और किस तरीके से कार्रवाई करनी है। ये सारी बातें उस बैठक में स्पष्ट रूप से कही गईं।
कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने देश में लंबे समय तक राज किया। उनको शासन की सारी चीजें पता हैं। इसके बाद भी विदेश मंत्रालय तुरंत जवाब दे,उसे स्वीकारना नहीं। गृह मंत्री, रक्षा मंत्री किसी पर भरोसा नहीं। उनको देश की व्यवस्था पर भरोसा नहीं है। कांग्रेस का भरोसा पाकिस्तान के रिमोट कंट्रोल से बदलता और बनता है। कांग्रेस के आका एक नए सदस्य से बुलवाते हैं कि ऑपरेशन सिंदूर एक तमाशा है। आतंकियों ने जिन 26 लोगों को मौत के घाट उतारा, यह भयंकर घटना पर तेजाब छिड़कने वाला पाप है। पहलगाम के हमलावरों को हमारे सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन महादेव करके अपने अंजाम तक पहुंचाया। लेकिन हैरानी है कि यहां ठहाके लगाकर पूछा गया कि ये कल ही क्यों हुआ? क्या हो गया है, मुझे समझ नहीं आ रहा है। हताशा, निराशा इस हद तक।
कांग्रेस ने पाकिस्तान को क्लीन चीट दी
लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने पाकिस्तान को क्लीन चिट दे दी है। पहलगाम के आतंकी पाकिस्तानी थे कांग्रेस इसका सबूत मांगने लगी। यही मांग पाकिस्तान कर रहा है। जब सब दिख रहा है तो यह हालत है। जब सबूत होते तो ये क्या करते पता नहीं। देश की सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक की। तो तुरंत कांग्रेस वालों ने सेना से सबूत मांगे थे। जब उन्होंने देश का मूड देखा तो सुर बदलने लगे। बदलकर कहने लगे कि सर्जिकल स्ट्राइक क्या बड़ी बात है। ये तो हमने भी की थी।