योग दिवस पर विशाखापत्तनम में पीएम मोदी: "योग वैश्विक शांति और मानव कल्याण का माध्यम".


योग दिवस पर विशाखापत्तनम में पीएम मोदी: "योग वैश्विक शांति और मानव कल्याण का माध्यम"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में आयोजित भव्य योग दिवस समारोह में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने करीब तीन लाख लोगों के साथ योग किया। इस अवसर पर उन्होंने योग के ज़रिये वैश्विक शांति और सद्भावना को बढ़ावा देने की अपील की।
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि योग अब पृथ्वी के हर कोने तक पहुंच चुका है और यह स्वास्थ्य व शांति का वैश्विक प्रतीक बन गया है। उन्होंने कहा, "चाहे सिडनी ओपेरा हाउस की सीढ़ियां हों, एवरेस्ट की चोटियां हों या फिर समुद्र का विस्तार — हर जगह एक ही संदेश गूंज रहा है: योग सभी का है और सभी के लिए है।"
उन्होंने यह भी बताया कि योग की वैश्विक स्वीकृति केवल एक प्रतीकात्मक उपलब्धि नहीं है, बल्कि यह मानव कल्याण के लिए एक समर्पित संयुक्त प्रयास का प्रतीक है। पीएम मोदी ने योग को एक ऐसी शक्ति बताया जो दुनिया को जोड़ती है और लोगों को भीतर से मजबूत बनाती है।