Published On :
30-Mar-2025
(Updated On : 30-Mar-2025 10:34 am )
वक्फ संशोधन विधेयक पर ओवैसी का हमला, केंद्र सरकार को घेरा.
Abhilash Shukla
March 30, 2025
Updated 10:34 am ET
वक्फ संशोधन विधेयक पर ओवैसी का हमला, केंद्र सरकार को घेरा
भाजपा पर साधा निशाना
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास लोकसभा में बहुमत नहीं है और यदि चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार इसका विरोध करते हैं, तो बिल पारित नहीं हो पाएगा।
नीतीश और नायडू पर टिप्पणी
ओवैसी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार की बैसाखी पर निर्भर हैं। अगर वे इस असंवैधानिक विधेयक का समर्थन नहीं करते, तो यह कानून नहीं बनेगा।"
अमित शाह पर आरोप
ओवैसी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि शाह वक्फ बिल को लेकर देश में झूठ फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का यह कदम संविधान के अनुच्छेदों का उल्लंघन है और इससे देश की वक्फ संपत्तियों को नुकसान होगा।
वक्फ संपत्ति पर सवाल
ओवैसी ने सवाल उठाते हुए कहा,सरकार वक्फ संपत्ति को खत्म कर रही है, जिसका लाभ किसे मिलेगा? सरकार लाखों रुपये के राजस्व को छोड़ रही है।"
अमित शाह की सफाई
गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक को संसद के बजट सत्र में पेश किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस संशोधन से किसी को डरने की जरूरत नहीं है। शाह ने कहा, नरेंद्र मोदी सरकार संविधान के दायरे में वक्फ अधिनियम में संशोधन कर रही है और मुसलमानों के अधिकारों पर कोई अंकुश नहीं लगाया जाएगा। विपक्ष सिर्फ झूठ फैला रहा है।"
आगे की राह
वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर चल रही यह बहस संसद में किस दिशा में जाती है, यह देखने वाली बात होगी। ओवैसी की कड़ी प्रतिक्रिया ने राजनीतिक माहौल को और गर्मा दिया है।