ऑपरेशन सिंदूर: राफेल गिराने के दावों को फ्रांस ने खारिज किया.
ऑपरेशन सिंदूर: राफेल गिराने के दावों को फ्रांस ने खारिज किया
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने दो महीने पहले 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च किया था। इस गुप्त सैन्य अभियान में भारत ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए। जवाबी कार्रवाई में जब पाकिस्तान ने पलटवार की कोशिश की, तो भारत ने उसके एयरबेस पर निशाना साधते हुए उसे भारी नुकसान पहुंचाया।

भारत की कार्रवाई के बाद चीन और पाकिस्तान की मीडिया ने दावा किया कि भारत के छह लड़ाकू विमान, जिनमें राफेल भी शामिल हैं, मार गिराए गए। भारत ने इन दावों को खारिज कर दिया था
फ्रांस की रिपोर्ट में हुआ खुलासा: दुश्मन की कोई भूमिका नहीं
फ्रांसीसी वेबसाइट Avions de Chasse में प्रकाशित एक रिपोर्ट में दसॉ एविएशन के अध्यक्ष और सीईओ एरिक ट्रैपियर के हवाले से बताया गया कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एक राफेल विमान खोया जरूर है, लेकिन यह तकनीकी खराबी के कारण 12,000 मीटर की ऊंचाई पर एक प्रशिक्षण मिशन के दौरान हुआ। रिपोर्ट में यह भी स्पष्ट किया गया कि इसमें दुश्मन की कोई संलिप्तता नहीं थी, न ही किसी शत्रुतापूर्ण रडार संपर्क की बात सामने आई।
भारत सरकार की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं
भारत सरकार या वायुसेना ने अब तक राफेल गिरने की घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। हालांकि, सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने सिंगापुर में शांगरी-ला डायलॉग के दौरान यह स्वीकार किया कि ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय वायुसेना को कुछ नुकसान जरूर हुआ था, लेकिन पाकिस्तान के छह लड़ाकू विमान मार गिराने के दावे को उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया।
दसॉ ने पहले ही दावों को बताया था झूठा
दसॉ एविएशन के सीईओ ट्रैपियर ने पहले ही पाकिस्तान के तीन राफेल विमानों को मार गिराने के दावे को गलत और निराधार करार दिया था।