करूर भगदड़: अन्नामलाई ने डीएमके सरकार को ठहराया ज़िम्मेदार, सीबीआई जांच की मांग.
करूर भगदड़: अन्नामलाई ने डीएमके सरकार को ठहराया ज़िम्मेदार, सीबीआई जांच की मांग
तमिलनाडु बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने करूर में हुई भगदड़ की घटना पर राज्य की डीएमके सरकार को ज़िम्मेदार ठहराते हुए सीबीआई जांच की मांग की है।
पत्रकारों से बातचीत में अन्नामलाई ने कहा, “विजय यह उम्मीद कर सकते हैं कि 10 हज़ार लोग आएंगे, 15 हज़ार लोग आ सकते हैं। यह विजय की गलती नहीं है। भीड़ का पूर्वानुमान लगाना और पर्याप्त पुलिस बल तैनात करना राज्य पुलिस और ख़ुफ़िया विभाग का काम है।”
उन्होंने सवाल उठाया कि पुलिस ने विजय को रैली के लिए सात घंटे की इजाज़त क्यों दी, जबकि यह एक रोड शो था और उनका भाषण केवल 20 मिनट का था। “दो घंटे की परमिशन पर्याप्त थी, इतनी देर के लिए अनुमति क्यों दी गई?”
सीबीआई जांच पर अन्नामलाई ने कहा, “तमिलनाडु भाजपा के रूप में हम सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री एक सदस्यीय पूर्व न्यायाधीश जांच आयोग चाहते हैं और न्यायाधीश का चयन भी उन्होंने ही किया है। यह निष्पक्ष जांच कैसे हो सकती है?”