जापान में भारतीय सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने पाकिस्तान को लताड़ा, आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश.


जापान में भारतीय सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने पाकिस्तान को लताड़ा, आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश
जापान दौरे पर गए भारतीय सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए उसे आतंकवाद के समर्थन के लिए जमकर आड़े हाथों लिया। जदयू सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने साफ किया कि जब बात देश की सुरक्षा और आतंकवाद से लड़ने की होती है, तो भारत के सभी राजनीतिक दल एकजुट होकर खड़े होते हैं।
आतंकवाद के खिलाफ एकजुट भारत
भारतीय समुदाय के साथ बातचीत में संजय झा ने कहा हम जापान में पिछले तीन दिनों से हैं। प्रतिनिधिमंडल में सत्तारूढ़ और विपक्षी दोनों दलों के नेता शामिल हैं। भले ही हम चुनावों में एक-दूसरे के खिलाफ हों, लेकिन जब देश की सुरक्षा का सवाल उठता है, तो हम सभी एक हैं।”
उन्होंने पाकिस्तान पर छद्म युद्ध का आरोप लगाते हुए कहा कि वह पिछले 40 वर्षों से भारत के खिलाफ आतंकवाद के जरिए लड़ाई लड़ रहा है क्योंकि वह सीधे युद्ध करने की क्षमता नहीं रखता।
पहलगाम आतंकी हमला और 'ऑपरेशन सिंदूर'
संजय झा ने पहलगाम आतंकी हमले को "कोई साधारण घटना नहीं" बताया और कहा कि आतंकियों ने पर्यटकों को उनके धर्म के आधार पर निशाना बनाया। उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था पर्यटन पर आधारित है, और भारत सरकार तथा सेना इसके संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध हैं।
उन्होंने बताया भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत 9 आतंकी कैंपों को नष्ट कर दिया है।”
विपक्षी नेताओं का समर्थन
प्रतिनिधिमंडल में शामिल टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने भी भारत की कार्रवाई को उचित ठहराते हुए कहा हमने पाकिस्तान को 14 दिन का समय दिया कि वह दोषियों को सजा दिलाए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद हमने एयरस्ट्राइक्स के जरिए 9 आतंकी ढांचे नष्ट किए, बिना किसी नागरिक को नुकसान पहुंचाए।”
उन्होंने यह भी कहा हम अलग-अलग दलों से हो सकते हैं, लेकिन देशहित में हम एकजुट हैं। प्रतिनिधिमंडल में मैं, सलमान खुर्शीद और जॉन ब्रिटास जैसे विपक्षी नेता भी हैं, लेकिन इस मुद्दे पर हमारी एकता अटूट है।”
संदेश: भारतीय समुदाय को जागरूक रहने की अपील
अभिषेक बनर्जी ने जापान में रह रहे भारतीयों से अपील की कि वे पहलगाम हमले और भारत की कार्रवाई की जानकारी अपने समुदाय में साझा करें और पाकिस्तान की भूमिका को उजागर करें।
इस दौरे के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने न केवल भारत की आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई को सही ठहराया, बल्कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को एक स्पष्ट संदेश भी दिया कि राजनीतिक मतभेदों के बावजूद, भारत आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है।