आसिम मुनीर के परमाणु धमकी वाले बयान पर भारत-पाकिस्तान में तकरार.
आसिम मुनीर के परमाणु धमकी वाले बयान पर भारत-पाकिस्तान में तकरार
पाकिस्तान के फ़ील्ड मार्शल और सेना प्रमुख आसिम मुनीर के हालिया बयान पर भारतीय विदेश मंत्रालय की कड़ी प्रतिक्रिया के बाद अब पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने भी बयान जारी किया है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा,भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से दिया गया अधूरा बयान पाकिस्तान पूरी तरह ख़ारिज करता है। भारत ने एक बार फिर तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर और संदर्भ से हटाकर पेश किया है।"
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने आगे कहा कि कथित ‘परमाणु ब्लैकमेल’ पर भारत का नैरेटिव भ्रामक है और पाकिस्तान बल के इस्तेमाल तथा उसकी धमकी के ख़िलाफ़ दृढ़ता से खड़ा है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आसिम मुनीर ने अमेरिका में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि अगर भारत के साथ भविष्य की जंग में पाकिस्तान के अस्तित्व को ख़तरा हुआ, तो वह पूरे क्षेत्र को परमाणु युद्ध में झोंक देगा।
मुनीर के इस बयान पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,अंतरराष्ट्रीय समुदाय आसानी से समझ सकता है कि ऐसे बयान कितने गैर-जिम्मेदाराना हैं। ये बयान इस संदेह को और बढ़ाते हैं कि जिस देश की सेना का आतंकवादियों से गठजोड़ है, वहां परमाणु हथियारों की सुरक्षा और नियंत्रण पर भरोसा नहीं किया जा सकता।"
मंत्रालय ने यह भी कहा कि अफ़सोस की बात है कि यह बयान किसी तीसरे दोस्ताना देश की ज़मीन से दिया गया। भारत पहले ही साफ़ कर चुका है कि वह किसी भी परमाणु धमकी के आगे नहीं झुकेगा और अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाता रहेगा।