एनडीए संसदीय दल की बैठक में बोले पीएम मोदी-नेहरू ने देश को दो बार बांटा, उपराष्ट्रपति उम्मीदवार राधाकृष्णन का हुआ स्वागत.
नई दिल्ली। संसद परिसर में आज एनडीए सांसदों की बैठक हुई। इसमें उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का स्वागत और सम्मान किया गया। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर सिंधु जल संधि का उल्लेख करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने भारत के हिस्से का पानी पाकिस्तान को दे दिया गया।
पीएम मोदी ने बैठक के दौरान कहा कि बिना कैबिनेट के अप्रूवल और संसद को बताए जवाहर लाल नेहरू ने 86 करोड़ रुपए पाकिस्तान को दे दिए। पीएम ने कहा कि नेहरू ने एक बार देश का बंटवारा किया और दोबारा भी बंटवारा किया। दूसरे बंटवारे में उन्होंने सिंधु जल समझौते के तहत 80 फीसदी जल पाकिस्तान को दे दिया। नेहरू ने अपने सचिव के माध्यम से अपनी इस गलती को स्वीकार करते हुए कहा था कि कोई फायदा नहीं हुआ। पीएम मोदी ने कहा कि ये समझौता किसान विरोधी था। पीएम मोदी ने राधाकृष्णन का परिचय सांसदों से कराते हुए कहा कि ये ओबीसी समाज से जमीनी नेता हैं और काफी सहज हैं। ये राजनीति में खेल नहीं करते हैं।
सभी दल करें राधाकृष्णनन का समर्थन
बैठक के बाद मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि प्रधानमंत्री ने अपील की है कि एनडीए उम्मीदवार को सभी दल मिलकर सर्वसम्मति से समर्थन करें। सभी ने माना कि सीपी राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति पद के लिए बहुत अच्छा नाम हैं। जीवन में कोई विवाद नहीं है और बहुत सरल व्यक्ति हैं। विपक्ष के साथियों को भी उन्होंने विशेष अपील की है, सभी सर्वसम्मति से समर्थन करें।