Published On :
16-Apr-2025
(Updated On : 16-Apr-2025 10:13 am )
हमास ने इजराइल के युद्ध विराम प्रस्ताव को ठुकराया, गाजा में हालात बदतर.
Abhilash Shukla
April 16, 2025
Updated 10:13 am ET
हमास ने इजराइल के युद्ध विराम प्रस्ताव को ठुकराया, गाजा में हालात बदतर
हमास ने इजराइल के उस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है जिसमें गाजा में छह सप्ताह का युद्ध विराम लागू करने के बदले हथियार छोड़ने की शर्त रखी गई थी। एक वरिष्ठ फिलिस्तीनी अधिकारी के अनुसार, इस प्रस्ताव में युद्ध को पूरी तरह समाप्त करने की कोई स्पष्ट प्रतिबद्धता नहीं थी।
अधिकारी ने बताया कि प्रस्ताव में हमास की प्रमुख मांगों को नजरअंदाज किया गया था, जबकि इसके बदले में हमास की कैद में मौजूद आधे बंधकों की रिहाई की बात कही गई थी। यह प्रस्ताव ऐसे समय में सामने आया है जब गाजा में इजराइल की सैन्य कार्रवाई लगातार जारी है।
हाल ही में गाजा के ख़ान यूनिस क्षेत्र में एक फ़ील्ड अस्पताल पर हुए इजराइली हवाई हमले में एक सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई और नौ अन्य लोग घायल हो गए। इसराइली सेना का दावा है कि इस हमले में हमास का एक नेता मारा गया है।
इस बीच, संयुक्त राष्ट्र की एक एजेंसी ने गाजा की मानवीय स्थिति पर गंभीर चिंता जताते हुए कहा है कि गाजा में हालात युद्ध शुरू होने के बाद पिछले 18 महीनों में सबसे बदतर स्तर पर पहुँच चुके हैं।