भारत और ब्रिटेन के बीच एफटीए डील फाइनल, पीएम मोदी ने कहा-यह सिर्फ आर्थिक साझेदारी ही नहीं, साझा समृद्धि की योजना.
नई दिल्ली। भारत और ब्रिटेन ने गुरुवार को एक मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर किए। इससे ब्रिटिश व्हिस्की, कारों और कई वस्तुओं पर टैरिफ में कमी आएगी। समझौते के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज हमारे संबंधों में एक ऐतिहासिक दिवस है। मुझे खुशी है कि कई वर्षों की मेहनत के बाद आज दोनों देशों ने व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौता संपन्न हुआ है। समझौता महज आर्थिक साझेदारी नहीं है, बल्कि साझा समृद्धि की योजना है।
पीएम मोदी ने कहा कि ये समझौता भारत के युवाओं, किसानों, मछुआरों और एमएसएमई क्षेत्र के लिए विशेष रूप से लाभकारी सिद्ध होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हिंद प्रशांत में शांति और स्थिरता, यूक्रेन में चल रहे संघर्ष और पश्चिम एशिया की स्थिति पर हम विचार साझा करते रहे हैं। हम जल्द से जल्द शांति और स्थिरता की बहाली का समर्थन करते हैं। सभी देशों की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान अनिवार्य है। आज के युग की मांग विस्तारवाद नहीं विकासवाद ही है।
ब्रिटेन में मिलेगा भारतीय उत्पादों को बाजार
समझौते के बाद पीएम मोदी ने बताया कि इसके तहत भारतीय कपड़ा, जूते-चप्पल, रत्न और आभूषण, समुद्री खाद्य और इंजीनियरिंग वस्तुओं को ब्रिटेन में बेहतर बाजार उपलब्ध होगा। इसके अलावा भारत के कृषि उत्पादों और प्रसंस्कृत खाद्य उद्योग के लिए भी ब्रिटेन में नए अवसर पैदा होंगे। भारत के लोगों और उद्योग जगत को अब ब्रिटेन में निर्मित उच्च गुणवत्ता वाले चिकित्सा उपकरण जैसे उत्पाद उचित और किफायती दामों पर उपलब्ध होंगे।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने अहम डील बताया
समझौते के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा कि यह यूरोपीय संघ से बाहर आने के बाद यूके का सबसे बड़ा और सबसे महत्वपूर्ण आर्थिक व्यापार समझौता है। उन्होंने इसे भारत के इतिहास के सबसे व्यापक समझौतों में से एक करार दिया और पीएम मोदी के नेतृत्व और व्यावहारिकता की सराहना की।