भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौता: रणनीतिक साझेदारी की ओर ऐतिहासिक क़दम.


भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौता: रणनीतिक साझेदारी की ओर ऐतिहासिक क़दम
भारत और ब्रिटेन ने एक ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते (एफ़टीए) पर सहमति जताई है। इसके तहत दोनों देशों ने एक व्यापक व्यापार समझौते की घोषणा की है, जिसमें अधिकांश वस्तुओं और सेवाओं पर से टैरिफ हटाने का प्रावधान शामिल है।
यह समझौता भारत और अमेरिका सहित अन्य देशों के साथ भविष्य में इसी तरह के समझौतों के लिए एक नई दिशा और संभावना खोलता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस समझौते को ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। उन्होंने लिखा:
"अपने मित्र, प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर से बात करके प्रसन्नता हुई। भारत और ब्रिटेन ने एक ऐतिहासिक क़दम के तहत एक मज़बूत और लाभकारी फ़्री ट्रेड समझौता और डबल कंट्रीब्यूशन समझौते को अंतिम रूप दे दिया है।"
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा:
"यह ऐतिहासिक समझौता हमारे राजनीतिक रिश्तों को और सुदृढ़ करेगा। यह व्यापार, निवेश, विकास, रोजगार और नवाचार के क्षेत्रों में नई संभावनाओं को जन्म देगा। मैं प्रधानमंत्री स्टार्मर का जल्द भारत में स्वागत करने को लेकर उत्साहित हूं।"