रूस से तेल खरीदने पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप ने लगाया भारत पर जुर्माना, अब 50 फीसदी टैरिफ वसूलेंगे, कांग्रेस ने सरकार को घेरा.
नई दिल्ली। रूस से तेल खरीदने पर भड़के अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है। ट्रंप की तरफ से कहा गया कि भारत रूस से लगातार तेल खरीद रहा है, जिस वजह से ये निर्णय लिया गया।
ट्रंप का यह कार्यकारी आदेश 27 अगस्त 2025 से लागू होगा। इसके साथ ही अमेरिका ने अब भारत पर कुल 50 फीसदी टैरिफ लगाया है। प्रारंभिक शुल्क 7 अगस्त से प्रभावी होगा जबकि अतिरिक्त शुल्क 21 दिन बाद यानी 27 अगस्त से लागू होगा। ट्रंप की ओर से साइन किए गए आदेश के अनुसार जो सामान 27 अगस्त 2025 से पहले रवाना हो चुका है और 17 सितंबर 2025 से पहले यूएस पहुंचेगा, उसे टैरिफ से छूट मिलेगी। एग्जीक्यूटिव ऑर्डर में साफ-साफ कहा गया है कि ये टैरिफ अन्य सभी शुल्कों और टैक्स के अतिरिक्त होगा। हालांकि इसमें कुछ खास मामलों में छूट भी दिए जाने की बात कही गई है। ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर कोई देश सीधे तौर पर रूस से तेल खरीदता है तो उस पर भी ऐसी कार्रवाई की जा सकती है। ट्रंप के आदेश में कहा गया है कि जिन सामानों पर पहले से किसी खास वजहों से छूट मिल रही थी उस पर छूट जारी रहेगी। ट्रंप ने जो एग्जीक्यूटिव ऑर्डर साइन किया है, उसके अनुसार 8 मार्च 2022 को रूस की ओर से यूक्रेन पर हमला करने के चलते कुछ आयात और निवेशों पर प्रतिबंध लगाया गया था।
कांग्रेस ने कहा-ट्रंप का जवाब दीजिए
ट्रंप के आदेश के बाद कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि नरेंद्र मोदी के दोस्त ट्रंप ने अब भारत पर 50 प्रतिशत का टैरिफ लगा दिया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि ट्रंप लगातार भारत के खिलाफ कदम उठा रहे हैं, लेकिन मोदी उनका नाम नहीं लेते हैं। उन्होंने मोदी से जवाब देने के लिए कहा है।