इंडिगो पर डीजीसीए की सख्ती, आठ लोगों का निगरानी दल बनाया, दो अधिकारी एयरलाइन के कॉर्पोरेट ऑफिस में ही रहेंगे.
नई दिल्ली। इंडिगो संकट अब भी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। संसद से हाईकोर्ट तक इस मुद्दे पर चर्चा चल रही है। इस बीच डीजीसीए ने आठ सदस्यीय विशेष निगरानी दल गठित कर दिया है। इस टीम के दो अधिकारी इंडिगो के कॉर्पोरेट ऑफिस में तैनात रहेंगे।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा बुधवार को जारी एक आदेश के अनुसार, निरीक्षण दल में एक उप मुख्य उड़ान संचालन निरीक्षक, वरिष्ठ एफओआई (उड़ान संचालन निरीक्षक) और दो एफओआई शामिल होंगे। इनमें से दो सदस्यों को प्रतिदिन एयरलाइन के कॉर्पोरेट कार्यालय में तैनात किया जाएगा, और उन्हें एयरलाइन के कुल बेड़े, औसत चरण लंबाई (एक उड़ान में विमान द्वारा तय की गई दूरी), पायलटों की कुल संख्या, नेटवर्क विवरण, चालक दल का उपयोग घंटों में, और प्रशिक्षण के तहत चालक दल आदि की जांच करने का दायित्व सौंपा गया है। डीजीसीए के आदेश में कहा गया है कि निगरानी दल के ये दो सदस्य प्रतिदिन की उड़ानों, प्रतिदिन की अनियोजित छुट्टियों, चालक दल की कमी के कारण प्रभावित क्षेत्रों की कुल संख्या, साथ ही प्रति बेस प्रतिदिन स्टैंडबाय पर रहने वाले कॉकपिट और केबिन क्रू की संख्या पर भी नजर रखेंगे।
आदेश के मुताबिक डीजीसीए कार्यालय से दो और अधिकारियों -एक वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी और एक उप निदेशक को भी इंडिगो के कॉर्पोरेट कार्यालय में तैनात किया जाएगा। दोनों टीमें संयुक्त महानिदेशक (प्रशासन) हरीश कुमार वशिष्ठ और संयुक्त महानिदेशक जय प्रकाश पांडे को शाम 6 बजे तक दैनिक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी।
11 हवाई अड्डों पर संचालन का करेंगे निरीक्षण
डीजीसीए के वरिष्ठ अधिकारी अगले दो-तीन दिनों में 11 घरेलू हवाई अड्डों पर जाकर निरीक्षण करेंगे ताकि बड़े पैमाने पर व्यवधानों के बीच इंडिगो के संचालन के विभिन्न पहलुओं का आकलन किया जा सके। बुधवार को जारी एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई। इन 11 हवाई अड्डों में नागपुर, जयपुर, भोपाल, सूरत, तिरुपति, विजयवाड़ा, शिरडी, कोचीन, लखनऊ, अमृतसर और देहरादून शामिल हैं। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने अपने आदेश में कहा है कि सभी नियुक्त अधिकारी अगले 2-3 दिनों के भीतर अपने-अपने हवाई अड्डों का दौरा करेंगे।