दलाई लामा ने मनाया 90वां जन्मदिन, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं.
दलाई लामा ने मनाया 90वां जन्मदिन, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
तिब्बत के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा आज 90 वर्ष के हो गए हैं। इस विशेष अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर दलाई लामा को "प्यार, करुणा, धैर्य और नैतिक अनुशासन" का प्रतीक बताया और उनके अच्छे स्वास्थ्य तथा दीर्घायु की कामना की। उन्होंने कहा कि 1.4 अरब भारतीयों की ओर से वे दलाई लामा को शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं।

"दलाई लामा" शब्द मंगोलियाई भाषा का है, जिसका अर्थ होता है "ज्ञान का महासागर"। तिब्बती बौद्ध परंपरा के अनुसार, दलाई लामा करुणा के बोधिसत्व—अर्थात् बुद्ध के समान जागरूक प्राणी—के अवतार माने जाते हैं। यह मान्यता है कि ये आत्माएं अपने स्वयं के मोक्ष को टालकर संसार के प्राणियों की सेवा में समर्पित रहती हैं। दलाई लामा तिब्बत के सबसे बड़े धार्मिक और आध्यात्मिक नेता होते हैं।