Published On :
16-Oct-2024
(Updated On : 16-Oct-2024 09:42 am )
कनाडा राजनयिक विवाद;विपक्ष को विश्वास में ले सरकार ;जयराम रमेश.
Abhilash Shukla
October 16, 2024
Updated 9:42 am ET
कनाडा राजनयिक विवाद;विपक्ष को विश्वास में ले सरकार ;जयराम रमेश
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भारत और कनाडा के बीच राजनयिक विवाद के मामले में सरकार से विपक्ष को विश्वास में लेने की अपील की है.
जयराम रमेश ने ट्वीट कर लिखा है भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस निश्चित रूप से इस बात की उम्मीद और अपेक्षा करती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत-कनाडा संबंधों के बेहद संवेदनशील और नाज़ुक मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों के नेता प्रतिपक्ष एवं अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं को विश्वास में लेंगे.
दरअसल भारत और कनाडा के बीच खालिस्तान समर्थक नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर तनाव चरम पर पहुंच गया है.
कनाडा के छह राजनयिकों को देश से निकालने और भारतीय उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा को वापस बुलाने के भारत के फैसले के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने दावा किया कि कनाडा के अधिकारियों ने अपने भारतीय समकक्षों को आपराधिक गतिविधियों के साक्ष्य दिए थे लेकिन भारत सरकार ने सहयोग नहीं किया.
कनाडा ने भारत के साथ साझा किए एक डिप्लोमैटिक कम्युनिकेशन में कनाडा में भारत के उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा और अन्य भारतीय राजनयिकों पर जून 2023 में खालिस्तान समर्थक एक्टिविस्ट हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में जुडे़ होने का आरोप लगाया है.इस बीच, भारत ने कनाडा के छह राजनयिकों को निष्कासित करने का फ़ैसला किया है.