मेहुल चोकसी को बड़ा झटका: बेल्जियम सुप्रीम कोर्ट ने प्रत्यर्पण विरोधी अपील ठुकराई.
मेहुल चोकसी को बड़ा झटका: बेल्जियम सुप्रीम कोर्ट ने प्रत्यर्पण विरोधी अपील ठुकराई
बेल्जियम के सुप्रीम कोर्ट (कोर्ट ऑफ कैसेशन) ने भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की प्रत्यर्पण के खिलाफ दायर अपील को मंगलवार को खारिज कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत की ओर से चोकसी को प्रत्यर्पित करने का अनुरोध किया गया था। चोकसी ने एंटवर्प कोर्ट में इसे चुनौती दी थी, लेकिन निचली अदालत ने पहले ही उनकी याचिका को खारिज कर दिया था। इसके बाद उन्होंने बीते अक्टूबर में सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की थी।
चोकसी के प्रत्यर्पण के लिए भारतीय एजेंसियों—प्रवर्तन निदेशालय (ED) और सीबीआई (CBI)—ने बेल्जियम अदालतों में कानूनी लड़ाई लड़ी है।
मेहुल चोकसी अप्रैल से एंटवर्प जेल में बंद हैं। उन पर 13,000 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी का गंभीर आरोप है।