भुवनेश्वरी ने ललित मोदी और माइकल क्लार्क पर साधा निशाना, स्लैप-गेट वीडियो पर जताई नाराजगी.
भुवनेश्वरी ने ललित मोदी और माइकल क्लार्क पर साधा निशाना, स्लैप-गेट वीडियो पर जताई नाराजगी
भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी ने पूर्व आईपीएल चेयरमैन ललित मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क को आड़े हाथों लिया है। उनकी नाराजगी हाल ही में सामने आए स्लैप-गेट विवाद के वीडियो को लेकर है।

ललित मोदी ने साझा किया पुराना फुटेज
ललित मोदी ने माइकल क्लार्क के पॉडकास्ट में एक वीडियो साझा किया, जिसमें 2008 आईपीएल के दौरान मुंबई इंडियंस और किंग्स XI पंजाब के मैच के बाद हरभजन सिंह को श्रीसंत को थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है। यह फुटेज पहले कभी प्रसारित नहीं हुआ था, क्योंकि मैच खत्म होते ही कैमरे बंद कर दिए गए थे।
ललित मोदी ने बताया कि घटना सुरक्षा कैमरों में कैद हो गई थी, जबकि लाइव प्रसारण में यह हिस्सा नहीं दिखा। उस समय की तस्वीरें और श्रीसंत के आंसुओं से भरा चेहरा ज़रूर टीवी पर नजर आया था, जिसके बाद बीसीसीआई ने हरभजन पर निलंबन सहित सख़्त कार्रवाई की थी।
भुवनेश्वरी का तीखा हमला
क्लिप सामने आने के बाद भुवनेश्वरी ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ललित मोदी और क्लार्क पर आरोप लगाया कि वे सस्ती लोकप्रियता के लिए बीते हुए जख्मों को कुरेद रहे हैं।
भुवनेश्वरी ने लिखा तुम लोगों को शर्म आनी चाहिए ललित मोदी और माइकल क्लार्क। सिर्फ अपने विचारों और लोकप्रियता के लिए 2008 की घटना को घसीटना बेहद घिनौना, निर्दयी और अमानवीय है। श्रीसंत और हरभजन दोनों उस दौर से आगे बढ़ चुके हैं। वे अब स्कूल जाने वाले बच्चों के पिता हैं, लेकिन तुम उन्हें पुराने दर्द में फिर से धकेल रहे हो।