करतारपुर कॉरिडोर से बाढ़ का पानी निकाला गया, श्रद्धालुओं के लिए जल्द खुलेगा .
करतारपुर कॉरिडोर से बाढ़ का पानी निकाला गया, श्रद्धालुओं के लिए जल्द खुलेगा
पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने घोषणा की कि करतारपुर कॉरिडोर और गुरुद्वारा दरबार साहिब से बाढ़ का पानी पूरी तरह निकाल दिया गया है। यह स्थल अगले हफ्ते की शुरुआत में दोबारा सिख श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा।

बाढ़ के कारण हुआ था जलभराव
कुछ दिन पहले आई भीषण बाढ़ के कारण करतारपुर कॉरिडोर जलमग्न हो गया था। इस दौरान करीब 150 स्थानीय सिख श्रद्धालु और अधिकारी परिसर में फंस गए थे, जिन्हें बाद में हेलिकॉप्टर और नावों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया।
पंजाब में तबाही
पंजाब प्रांत इस समय भीषण बाढ़ से जूझ रहा है, जिससे अब तक 15 लाख से अधिक लोग बेघर हो चुके हैं।
सरकार का बयान
पंजाब की वरिष्ठ मंत्री मरियम औरंगजेब ने बताया, “मुख्यमंत्री मरियम नवाज के निर्देश पर ऐतिहासिक करतारपुर साहिब को शुक्रवार को बहाल कर दिया गया है। इसे तीन से चार दिनों में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा।