- 45020
- 45020
- Published On :
20-Sep-2024
(Updated On : 20-Sep-2024 10:37 am )
मंगल और चांद के बाद अब शुक्र ग्रह पर भारत की निगाहें.
Abhilash Shukla
- September 20, 2024
- Updated 10:37 am ET
मंगल और चांद के बाद अब शुक्र ग्रह पर भारत की निगाहें
केंद्र की एनडीए सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कैबिनेट की बैठक में कैबिनेट ने वीनस ऑर्बिट मिशन को मंजूरी दे दी है.
ऐसा माना जाता है कि शुक्र का निर्माण उन्हीं परिस्थितियों में हुआ था जिसमें पृथ्वी का हुआ था.

इस मिशन के लिए स्पेसक्राफ्ट के निर्माण और उसके लॉन्च की जिम्मेदारी इसरो को दी गई है. इस मिशन के मार्च 2028 तक पूरा किए जाने की उम्मीद है.
वीनस ऑर्बिट मिशन के लिए 1236 करोड़ रुपये का बजट आवंटन किया गया है, जिसमें से स्पेसक्राफ्ट के निर्माण में 824 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.