हरियाणा :मैं भी सीएम पद का दावेदार; अनिल विज .


अनिल विज ने कहा, मैंने आज तक अपनी पार्टी से कभी कुछ नहीं मांगा है. लेकिन इस बार हरियाणा की जनता के कहने पर अपनी वरिष्ठता के दम पर मुख्यमंत्री पद का दावा पेश करूंगा.
उन्होंने बयान दिया कि बनाना या ना बनाना यह आलाकमान का काम है लेकिन अगर मुझे सीएम बनाया जाता है तो मैं हरियाणा की तकदीर और तस्वीर बदल दूंगा.
हालांकि अनिल विज के इस बयान और मांग पर पर बीजेपी हाई कमान ने अपनी असहमति भी जता दी है.