हरियाणा में आप की कमान सुनीता केजरीवाल के हाथ, 20 जुलाई से चुनाव अभियान शुरू
by Ardhendu bhushan
- Published On : 19-Jul-2024 (Updated On : 19-Jul-2024 08:41 pm )
- 05 Comments


नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को हरियाणा विधानसभा के लिए पार्टी की गारंटी की घोषणा करेगी। इसी के साथ हरियाणा में विधानसभा चुनाव अभियान की शुरुआत भी होगी। आप ने एक बयान में कहा गया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता केजरीवाल शनिवार को हरियाणा के पंचकुला में एक टाउनहॉल बैठक में 'केजरीवाल की गारंटी' की घोषणा करेंगी।
इसमें कहा गया है कि उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, आप के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक और राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी होंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक फिलहाल दिल्ली आबकारी नीति मामले में न्यायिक हिरासत में हैं। सुनीता केजरीवाल ने हालिया लोकसभा चुनाव में दिल्ली, हरियाणा और गुजरात में पार्टी उम्मीदवारों के लिए सक्रिय रूप से प्रचार किया था। आप ने हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है। हरियाणा में आप को अभी तक कोई ज्यादा सफलता नहीं मिली है। मई में हुए लोकसभा चुनाव में कुरुक्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार और प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता बीजेपी उम्मीदवार नवीन जिंदल से हार गए थे।
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
Post a comment