Published On :
05-Feb-2024
(Updated On : 05-Feb-2024 01:53 pm )
भड़काऊ बयान के चलते इस्लामिक स्कॉलर मुफ्ती सलमान अजहरी को गुजरात पुलिस ने किया गिरफ्तार .
Abhilash Shukla
February 5, 2024
Updated 1:53 pm ET
भड़काऊ बयान के चलते इस्लामिक स्कॉलर मुफ्ती सलमान अजहरी को गुजरात पुलिस ने किया गिरफ्तार
गुजरात पुलिस रविवार को मुंबई पहुंची थी, जहां पुलिस को मुफ्ती सलमान अजहरी की दो दिन की ट्रांजिट रिमांड मिल गई थी.मुफ्ती सलमान अजहरी को गिरफ्तार करके मुंबई के घाटकोपर पुलिस थाने लाया गया, तो वहाँ लोगों की भीड़ जुट गई और वो अजहरी को पकड़े जाने का विरोध किया .दरअसल मुफ्ती सलमान अजहरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि वो लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहे थे.
ये वीडियो गुजरात के जूनागढ़ का है, जहां एक कार्यक्रम में अजहरी भाषण देते है जिसे भड़काऊ बताया गया