संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की ‘वध 2’ की रिलीज डेट घोषित.
संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की ‘वध 2’ की रिलीज डेट घोषित
साल 2022 में रिलीज हुई संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘वध’ ने दर्शकों और समीक्षकों दोनों से शानदार प्रतिक्रिया हासिल की थी। अब मेकर्स इसका सीक्वल ‘वध 2’ लेकर आ रहे हैं, जिसकी रिलीज डेट का आधिकारिक एलान कर दिया गया है।

निर्माता लव रंजन और अंकुर गर्ग की लव फिल्म्स ने घोषणा की है कि ‘वध 2’ अगले साल 6 फरवरी 2026 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में एक बार फिर संजय मिश्रा और नीना गुप्ता मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
निर्देशक जसपाल सिंह संधू का बयान
‘वध 2’ के लेखक और निर्देशक जसपाल सिंह संधू ने कहा, मैं बेहद खुश हूं कि हमारी फिल्म ‘वध 2’ अगले साल 6 फरवरी 2026 को रिलीज हो रही है। हमने इस कहानी को दिल से बनाया है ताकि यह दर्शकों को बांधे और सोचने पर मजबूर करे। मैं लव और अंकुर का आभारी हूं जिन्होंने इस कहानी पर भरोसा किया। अब इंतजार है कि दर्शक इसे बड़े पर्दे पर देखें — कहानी यहीं से आगे बढ़ेगी।”
फिल्म की कहानी और खासियत
‘वध 2’ अपने पहले भाग की कहानी और सोच को आगे बढ़ाएगी, लेकिन इसमें नए किरदारों और परिस्थितियों के जरिए एक नई भावनात्मक और रोमांचक कहानी पेश की जाएगी। मेकर्स का कहना है कि फिल्म में वही गहराई, सच्चाई और प्रभाव देखने को मिलेगा जिसने पहली फिल्म को खास बनाया था।
घोषणा के साथ ही फिल्म का पहला लुक पोस्टर भी जारी किया गया है, जिसमें संजय मिश्रा और नीना गुप्ता को दमदार अंदाज में दिखाया गया है। पोस्टर ने पहले ही दर्शकों में ‘वध 2’ के प्रति उत्सुकता और जोश बढ़ा दिया है।