मध्यप्रदेश के सीएस उम्मीदवारों की वेटिंग नहीं हुई कन्फर्म, अनुराग जैन को मिला एक साल का एक्सटेंशन, सीएम यादव ने दी बधाई.


भोपाल। मध्यप्रदेश का सीएस बनने की उम्मीद लगाए बैठे कई आईएएस अफसरों को एक बार फिर निराशा हाथ लगी है। जैन 31 अगस्त को रिटायर होने वाले थे। प्रशासनिक हलकों में यह कयास लगाए जा रहे थे कि पूर्व के सीएस की तरह जैन को भी कम से कम छह माह का एक्सटेंशन मिलेगा, लेकिन अब उन्हें एक साल का एक्सटेंशन मिल गया है।
सीएम डॉ.मोहन यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी दी है। सीएम ने लिखा है कि मध्यप्रदेश शासन के मुख्य सचिव अनुराग जैन, आपको कार्यकाल के एक वर्ष बढ़ाए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामना। आपके दीर्घ प्रशासनिक अनुभव, नवाचारों और सतत प्रयासों से प्रदेश की विकास यात्रा निरंतर नए प्रतिमान स्थापित करे, मेरी मंगलकामनाएं।
राजौरा और बर्णवाल के हाथ लगी निराशा
अनुराग जैन जब मुख्य सचिव बने थे, तब भी राजेश राजौरा सीएस की दौड़ में शामिल थे। कई बार उनकी नियुक्तियों की खबरें भी सोशल मीडिया पर चल गई थीं, लेकिन उनकी उम्मीदों को तब धक्का लगा जब अंतिम समय में अनुराग जैन की नियुक्ति हो गई। वर्तमान में तीन नाम चर्चा में चल रहे थे, जिनमें से अलका उपाध्याय केंद्र में चली गईं। इसके बाद प्रमुख दावेदार अधिकारियों की उम्मीदें परवान चढ़ रही थीं। सबसे ज्यादा खुश 1990 बैच के डॉ. राजेश राजौरा और 1991 बैच के अशोक बर्णवाल थे, लेकिन उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया।
केंद्र और सीएम के चहेते अधिकारी हैं जैन
जैन के केंद्र सरकार से भी अच्छे संबंध हैं और वे सीएम डॉ.मोहन यादव के भी खास हैं। पीएमओ में संयुक्त सचिव भी रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी भारत माला प्रोजेक्ट को जमीन पर उतारने का क्रेडिट उन्हें ही दिया जाता है। जैन की मध्यप्रदेश में पब्लिक सर्विसेज डिलीवरी एक्ट को लागू कराने में अहम भूमिका रही है। उन्होंने इन्वेस्टर्स को आकर्षित करने के लिए उन्होंने 18 नई पॉलिसी तैयार कराईं, जिन्हें ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान लागू किया गया। इसलिए अधिकांश वरिष्ठ अधिकारियों यह मानकर चल रहे थे कि जैन को एक्सटेंशन मिलना ही है।