उज्जैन में शिप्रा नदी में पुलिस की गाड़ी गिरी , थाना प्रभारी की मौत.


उज्जैन में शिप्रा नदी में पुलिस की गाड़ी गिरी , थाना प्रभारी की मौत
उज्जैन में शनिवार देर रात एक पुलिस गाड़ी शिप्रा नदी के बड़े पुल से गुजरते समय अचानक नदी में गिर गई।
गाड़ी में थाना प्रभारी अशोक शर्मा, एसआई मदनलाल निनामा और महिला पुलिसकर्मी आरती पाल सवार थे। घटना के बाद तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। करीब 11 घंटे की मशक्कत के बाद थाना प्रभारी अशोक शर्मा का शव मंगलनाथ क्षेत्र से बरामद हुआ। वहीं, मदनलाल और आरती पाल की तलाश अभी भी जारी है।
सूचना मिलते ही NDRF और SDRF की टीमें मौके पर पहुंचीं और बचाव अभियान शुरू किया। हालांकि, शिप्रा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने और तेज बहाव के कारण रेस्क्यू में कठिनाइयां आ रही हैं।
हादसे का खुलासा तब हुआ जब तीनों पुलिसकर्मियों के फोन बंद मिले और उनकी अंतिम लोकेशन घटनास्थल के पास पाई गई। शव मिलने के बाद पुष्टि हो गई कि रात में नदी में गिरने वाली गाड़ी पुलिस की ही थी।