नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने छिंदवाड़ा कलेक्टर को बताया डरपोक और गुलाम, कहा-संघ की चड्डी पहन लें.


भोपाल। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह पर जमकर अपनी भड़ास निकाली है। सिंघार ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसें वे कह रहे हैं कि छिंदवाड़ा कलेक्टर डरपोक और भाजपा के गुलाम हैं। अगर गुलाम हैं तो वे आरएसएस की चड्डी पहन लें।
सिंघार ने गुरुवार को धार कांग्रेस के अध्यक्ष बने स्वतंत्र जोशी के पदभार ग्रहण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही थी। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा कलेक्टर इतना डरपोक है कि भाजपा का गुलाम है। मैंने कहा है कि अगर गुलाम है तो भाजपा, आरएसएस की चड्डी पहन ले। सिंघार ने कहा कि मैंने छिंदवाड़ा में कहा था कलेक्टर नहीं आया तो देख लेना। जब कलेक्टर नहीं आया तो मैंने एक कुत्ते को बुलाया और छिंदवाड़ा कलेक्टर बनाया। फिर मैंने और जीतू पटवारी ने उसको ज्ञापन दे दिया। सिंघार ने कहा, आप क्यों डर रहे हो, क्या हमारी सरकार नहीं आएगी? जरूर आएगी और जो दादागिरी करेगा उसके साथ कांग्रेस पार्टी क्या करेगी। मैं सभी आईएएस की बात नहीं कर रहा लेकिन जो कलेक्टर और आईएएस अगर पार्टीबाजी करेगा, तो फिर हम भी बताएंगे कि राम नाम सत्य भी होता है।
छिंदवाड़ा में किया था प्रदर्शन
उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले छिंदवाड़ा में पूर्व सांसद नकुल नाथ ने खाद संकट और किसानों की समस्याओं को लेकर आंदोलन किया था। इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित कांग्रेस के कई सीनियर नेता शामिल हुए थे। कांग्रेस नेता कलेक्टर ऑफिस ज्ञापन देने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया। कांग्रेस नेताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन देने के लिए बुलाया। जब कलेक्टर नहीं आए तो नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक कुत्ते को बुलवाया और उसके गले में ज्ञापन बांध दिया था।