अहमदाबाद प्लेन क्रैश में इंदौर की बहू हरप्रीत की भी चली गई जान, पति से मिलने जा रही थीं लंदन.


इंदौर। अहमदाबाद में गुरुवार को हुए प्लैन क्रैश में इंदौर की हरप्रीत की भी मौत हुई है। वह अपने पति से मिलने लंदन जा रही थी। पहले उन्होंने 19 जून का टिकट लिया था, लेकिन बाद में फ्लाइट बदल कर गुरुवार को रवाना हुई थी।
बताया जाता है इंदौर के राजमोहल्ला क्षेत्र में रहने वाली हरप्रीत कौर अहमदाबाद से एयर इंडिया की फ्लाइट एआई -171 में सवार हुई थी। राजमोहल्ला में रहने वाले होरा परिवार की बहू हरप्रीत के पति रॉबी होरा लंदन में काम करते है। हरप्रीत का मायका अहमदाबाद है। वह पहले इंदौर से अहमदाबाद गई थी और कुछ दिन अपने पिता से मिलने के लिए अहमदाबाद में रुकी थी। हरप्रीत ने पहले 19 जून का टिकट कराया था, लेकिन बेटे का जन्मदिन होने के कारण उन्होंने गुरुवार की फ्लाइट ली थी।
पति का जन्मदिन मनाने जा रही थीं
हरप्रीत का मायका अहमदाबाद में है। वह लंदन जाने से पहले यहां अपने पिता से मिलने आई थीं। पहले उनका टिकट 19 जून के लिए बुक था, लेकिन 16 जून को पति का जन्मदिन होने की वजह से उन्होंने आखिरी समय में गुरुवार की फ्लाइट ली, जो हादसे का शिकार हो गई। हरप्रीत बेंगलुरु की एक आईटी कंपनी में जॉब करती थी जबकि रॉबी लंदन की आईटी कंपनी में क्लाउड आर्किटेक्ट हैं। शादी 2020 में हुई थी। बच्चे नहीं हैं। वह सवा साल तक अपने पति के साथ लंदन में रही, फिर जॉब के लिए इंडिया वापस आ गई। बेंगलुरु से लंदन जाने के लिए उसने अहमदाबाद का रास्ता चुना ताकि वह जाते-जाते अपने माता-पिता से मिल सके।