यशवंत क्लब के पूव अध्यक्ष एवं सचिव के खिलाफ दस-दस करोड़ की मानहानि का केस, कांग्रेस नेता राकेश सिंह यादव ने दायर किया मुकदमा.


इंदौर। मध्यप्रदेश कांग्रेस के पूर्व महासचिव राकेश सिंह यादव ने यशवंत क्लब इंदौर के पूर्व अध्यक्ष परमजीत सिंग उर्फ पम्मी छाबड़ा और सचिव संजय गोरानी के खिलाफ 10-10 करोड़ की मानहानि का मुकदमा दायर किया है। यादव ने जिला न्यायालय में मानहानि बीएनएस की धारा 356,2,3,4 एवं 3,5 के तहत यह परिवाद दायर किया है।
हाईकोर्ट अधिवक्ता विकास यादव ने बताया कि यशवंत क्लब के पूर्व अध्यक्ष परमजीत सिंग पम्मी और वर्तमान सचिव संजय गोरानी ने यादव पर व्यक्तिगत लांछन लगाते हुए अमर्यादित भाषा का उपयोग करते हुए मनगढ़ंत आरोप लगाकर मानहानि का प्रयास किया था। यशवंत क्लब के पूर्व अध्यक्ष और सचिव को नोटिस देकर 15 दिन का समय माफी मांगने का दिया था। नोटिस का समय पूर्ण होने के बाद दोनों के खिलाफ जिला न्यायालय में फौजदारी परिवाद दायर करके दस-दस करोड़ की मानहानि का परिवाद लगाया है।
कोर्ट ने थाने से प्रतिवेदन किया तलब
अधिवक्ता विकास यादव ने बताया कि सीजेएम के यहां प्रस्तुत मानहानि के परिवाद में सीजीएम शशांक सिंह के निर्देश पर प्रथम श्रेणी न्यायाधीश हर्षिता सेंगर जेयूएफसी ने मानहानि का परिवाद रजिस्टर्ड करते हुए तत्काल थाना तुकोगंज से प्रतिवेदन तलब कर लिया है। इस मामले में अगली तारीख़ 20 जून 2025 लगाई गई हैं। उल्लेखनीय है कि उपरोक्त धाराओं के अंतर्गत मानहानि के परिवाद में दो साल की सजा एवं जुर्माने का प्रावधान है।
टैक्स चोरी से लेकर अवैध निर्माण तक की शिकायत
कांग्रेस नेता राकेश सिंह यादव ने बताया कि वे यशवंत क्लब द्वारा की जा रही अनियमितताओं की शिकायत सीएम डॉ.मोहन यादव से लेकर सभी अधिकारियों से की है। इसमें लीज शर्तों का उल्लंघन, नगर निगम की टैक्स चोरी से लेकर अवैध निर्माण तक की शिकायतें शामिल हैं। इन सभी मामलों की उच्चस्तरीय जांच शासन द्वारा की जा रही है।