Published On :
25-Mar-2024
(Updated On : 26-Mar-2024 10:44 am )
वरुण गांधी को नहीं मिला टिकट.
Abhilash Shukla
March 26, 2024
Updated 10:44 am ET
वरुण गांधी को नहीं मिला टिकट
भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की. इसमें पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी का नाम नहीं है. हालांकि उनकी मां मेनका गांधी को सुल्तानपुर से टिकट दिया गया है.वरुण गांधी के निजी सचिव ने 20 मार्च को नामांकन पत्र के चार सेट खरीदे थे. इसी के बाद से उनके निर्दलीय चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही थीं.
वरुण गांधी पीलीभीत से मौजूदा सांसद हैं. लेकिन अब बीजेपी ने उनकी जगह राज्य सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद को टिकट दिया है.ऐसे में ये सवाल उठ रहा है कि वरुण गांधी आगे क्या करेंगे. उनकी मां मेनका गांधी को बीजेपी ने टिकट दिया है, इससे वरुण गांधी के लिए परिस्थिति और जटिल हो गई है.