Published On :
21-Jun-2024
(Updated On : 21-Jun-2024 11:19 am )
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भ्रतृहरि महताब को लोकसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया.
Abhilash Shukla
June 21, 2024
Updated 11:19 am ET
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भ्रतृहरि महताब को लोकसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया
भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने लोकसभा सदस्य भ्रतृहरि महताब को अनुच्छेद 95(1) के तहत लोकसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है.18वीं लोकसभा का स्थायी स्पीकर नियुक्त होने तक महताब ही स्पीकर की ज़िम्मेदारी निभाएंगे.भ्रतृहरि महताब बीजू जनता दल के नेता हैं और छह बार लोकसभा सांसद रहे हैं. इस बार उन्होंने पार्टी बदलकर बीजेपी के टिकट पर जीत हासिल की थी.कांग्रेस ने प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति पर सवाल उठाये हैं.
पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा, ये परंपरा रही है कि सर्वाधिक कार्यकाल वाले सांसद को ही प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया जाता है ताकि वो संसद के पहले दो दिनों में चुनकर आए सांसदों को शपथ दिला सके. 18वीं लोकसभा में सबसे वरिष्ठ सासंद कांग्रेस के के.सुरेश और बीजेपी के वीरेंद्र कुमार हैं. दोनों का यह आठवां कार्यकाल है. चूंकि वीरेंद्र कुमार केंद्रीय मंत्री बन गए हैं, इसलिए क़ायदे से के. सुरेश को ही प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया जाना चाहिए था.महताब सातवीं बार लोकसभा के लिए ओडीशा के कटक से निर्वाचित हुए हैं.