जयराम रमेश का बड़ा बयान: धनखड़ के इस्तीफ़े के पीछे है कोई "गंभीर वजह".


जयराम रमेश का बड़ा बयान: धनखड़ के इस्तीफ़े के पीछे है कोई "गंभीर वजह"
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मंगलवार को एक्स पर एक विस्तृत पोस्ट के ज़रिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफ़े को लेकर कई गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने विशेष रूप से राज्यसभा की बिज़नेस एडवाइज़री कमिटी (BAC) की बैठक का हवाला देते हुए पूरे घटनाक्रम की टाइमलाइन साझा की।
राज्यसभा की बैठक का जिक्र
जयराम रमेश ने लिखा, "कल दोपहर 12:30 बजे जगदीप धनखड़ की अध्यक्षता में राज्यसभा की बिज़नेस एडवाइज़री कमिटी की बैठक हुई। इसमें सदन के नेता जेपी नड्डा और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू सहित अधिकतर सदस्य मौजूद थे। कुछ चर्चा के बाद यह तय हुआ कि कमिटी की अगली बैठक शाम 4:30 बजे होगी।"
शाम की बैठक में अनुपस्थित रहे नड्डा और रिजिजू
रमेश ने बताया कि शाम को हुई बैठक में जेपी नड्डा और किरेन रिजिजू उपस्थित नहीं हुए और उन्होंने अनुपस्थिति की कोई सूचना भी नहीं दी। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर दोपहर 1 बजे से लेकर शाम 4:30 बजे के बीच ऐसा क्या हुआ कि दोनों वरिष्ठ नेता जानबूझकर बैठक से दूर रहे।
इस्तीफ़े की वजह पर उठाए सवाल
धनखड़ द्वारा स्वास्थ्य कारणों का हवाला देने पर प्रतिक्रिया देते हुए रमेश ने लिखा, "सेहत का हवाला देकर इस्तीफ़ा देना उनकी इच्छा हो सकती है, जिसका सम्मान होना चाहिए, लेकिन इसके पीछे की असली वजहें और भी गहरी हैं।"
सत्ताधारी दल पर निशाना
पोस्ट के अंत में रमेश ने लिखा, "जगदीप धनखड़ का इस्तीफ़ा केवल उनकी स्थिति ही नहीं, बल्कि उन लोगों की मंशा पर भी सवाल खड़े करता है, जिन्होंने उन्हें उपराष्ट्रपति पद तक पहुंचाया था।"
जयराम रमेश के इस बयान के बाद सियासी हलकों में एक बार फिर हलचल मच गई है और यह अनुमान लगाए जा रहे हैं कि उपराष्ट्रपति के इस्तीफ़े के पीछे कोई बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम छिपा हो सकता है।