Published On :
05-Apr-2025
(Updated On : 05-Apr-2025 10:47 am )
ईद की नमाज पर बयान को लेकर सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने जताई शर्मिंदगी, कहा – असम के लोग नहीं चाहते सड़क पर नमाज.
Abhilash Shukla
April 5, 2025
Updated 10:47 am ET
ईद की नमाज पर बयान को लेकर सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने जताई शर्मिंदगी, कहा – असम के लोग नहीं चाहते सड़क पर नमाज
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने संसद में वक्फ संशोधन विधेयक पर बहस के दौरान कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई द्वारा सड़क पर ईद की नमाज को लेकर की गई टिप्पणी पर गहरी शर्मिंदगी जाहिर की है। उन्होंने बिना गोगोई का नाम लिए कहा कि, "मुझे दुख और शर्मिंदगी है कि हमारे राज्य के एक सांसद ने संसद में कहा कि मुसलमानों को सड़कों पर नमाज अदा करने की अनुमति नहीं है। मैं इस बयान के लिए माफी मांगता हूं।"
असम में नमाज के लिए मस्जिदें हैं पर्याप्त: सरमा
सीएम सरमा ने कहा कि, "असम के लोग भी सड़कों पर नमाज नहीं पढ़ना चाहते, क्योंकि हमारे राज्य में खूबसूरत और अच्छी मस्जिदें मौजूद हैं। मुसलमानों ने कभी ऐसी कोई मांग नहीं की कि वे सड़कों पर नमाज अदा करना चाहते हैं।" उन्होंने कहा कि इस बयान से पूरे देश में गलत संदेश गया है और कई लोग इस पर फोन कर अपनी नाराज़गी जता रहे हैं।
स्वतंत्रता संग्राम में सिर्फ एक समुदाय को दिखाना गलत: सरमा
सीएम ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस सांसद ने अपने भाषण में भारत के स्वतंत्रता संग्राम में सिर्फ एक समुदाय की भूमिका को दर्शाया, जबकि उन्होंने महात्मा गांधी, गोपीनाथ बोरदोलोई, नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे स्वतंत्रता सेनानियों का कोई जिक्र नहीं किया।
असम के लोग देंगे जवाब: सरमा
सरमा ने कहा कि, "यह केवल एक सांसद का अतिवादी बयान है, जिसने असम के लोगों को दुख पहुंचाया है। समय आने पर जनता ऐसे नेताओं को सबक सिखाएगी।" पंचायत चुनाव पर उन्होंने भरोसा जताया कि असम के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास रखते हैं और चुनाव में भाजपा अच्छा प्रदर्शन करेगी।
गौरव गोगोई ने क्या कहा था?
वक्फ संशोधन विधेयक पर बहस के दौरान गौरव गोगोई ने केंद्र सरकार पर अल्पसंख्यकों के अधिकारों के दमन का आरोप लगाते हुए कहा था कि मुसलमानों को सड़कों पर ईद की नमाज अदा करने से रोका जा रहा है, जो उनकी धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन है।
इस बयान ने अब राजनीतिक विवाद को और तेज कर दिया है, जिस पर असम के मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए स्थिति को स्पष्ट करने की कोशिश की है।