Published On :
13-Jan-2025
(Updated On : 13-Jan-2025 10:39 am )
चुनाव लड़ने के लिए आतिशी ने किया क्राउड फंडिंग अभियान का आगाज.
Abhilash Shukla
January 13, 2025
Updated 10:39 am ET
चुनाव लड़ने के लिए आतिशी ने किया क्राउड फंडिंग अभियान का आगाज
दिल्ली की कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहीं आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी ने अपने चुनाव अभियान के लिए क्राउड फंडिंग कैंपेन लॉन्च किया। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि चुनाव लड़ने के लिए 40 लाख रुपये की आवश्यकता है, जिसे जनता के सहयोग से जुटाया जाएगा।
जनता के चंदे पर निर्भरता
आतिशी ने कहा, "हम बड़े व्यापारियों से पैसे नहीं लेते और हमेशा आम लोगों के समर्थन और सहयोग से चुनाव लड़ते हैं।" उन्होंने याद दिलाया कि 2013 में जब आम आदमी पार्टी ने अपना पहला चुनाव लड़ा था, तब नुक्कड़ सभाओं के बाद लोगों ने छोटे-छोटे दान देकर पार्टी का समर्थन किया था।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि आप सरकार ने हमेशा ईमानदारी से काम किया है और जनता के लिए काम करने वाली पार्टी को जनता ही सपोर्ट करती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग 100 रुपये या 1000 रुपये जैसे छोटे-छोटे योगदान देकर उनका समर्थन कर सकते हैं।
पिछली जीत की कहानी
आतिशी ने बताया कि पहले के चुनावों में भी "छोटे दान" ने बड़ी भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा, "2013 के चुनाव में लोग घर-घर जाकर चंदा देते थे। हम नुक्कड़ सभाओं के बाद चादर फैलाते थे और लोग उसमें 10 रुपये, 50 रुपये या 100 रुपये डालते थे। इसी तरह हमने चुनाव लड़कर जीत हासिल की।"
समर्थन की अपील
क्राउड फंडिंग अभियान के जरिए आतिशी ने दिल्लीवासियों से उनके अभियान का हिस्सा बनने की अपील की। उन्होंने कहा, "हम जनता के लिए काम करते हैं और जनता के सहयोग से ही चुनाव लड़ते हैं। मैं कालकाजी से चुनाव लड़ने के लिए सभी से समर्थन और मदद मांग रही हूं।"