लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने पर भड़के ओवैसी.


भाजपा नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने पर एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भड़क उठे हैं | उन्होंने इस मामले में तीखी प्रतिक्रिया दी है | आवैसी ने कहा कि आडवाणी को भारत रत्न मिलना इस सम्मान का अपमान है. ये एक ग़लत फ़ैसला है.
उन्होंने आडवाणी पर आरोप लगाया कि उनके कारण देश में दंगे हुए और बाबरी मस्जिद गिराई गई. ओवैसी ने कहा, आडवाणी की रथ यात्रा जहां-जहां गई, वहां-वहां हिंदू-मुस्लिम दंगे हुए. ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि नरेंद्र मोदी की सरकार उन्हें सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार दे रही है. असदुद्दीन ओवैसी ने 1990 में लालकृष्ण आडवाणी की रथयात्रा के बाद देश की विभिन्न जगहों पर हुए दंगों और उसमें मारे गए लोगों का ब्योरा भी शेयर किया.
उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तान यात्रा के दौरान आडवाणी ने देश के विभाजन के लिए ज़िम्मेदार मोहम्मद जिन्ना की प्रशंसा की थी.