Published On :
07-Feb-2024
(Updated On : 07-Feb-2024 01:28 pm )
शिवसेना के बाद एनसीपी को भी झटका ,शरद पवार की नहीं रही एनसीपी,अजित के पक्ष में फैसला .
Abhilash Shukla
February 7, 2024
Updated 1:28 pm ET
शिवसेना के बाद एनसीपी को भी झटका ,शरद पवार की नहीं रही एनसीपी,अजित के पक्ष में फैसला
शिवसेना के बाद अब एनसीपी को भी झटका लगा है | चुनाव आयोग ने एनसीपी पर अजित पवार के दावे को मान्य करते हुए उनके पक्ष में फैसला दे दिया है | यानि अब एनसीपी शरद पवार की नहीं रही ,मंगलवार को चुनाव आयोग ने ना सिर्फ़ अजित पवार के गुट को असली एनसीपी बताया बल्कि पार्टी का चुनाव चिन्ह दीवार घड़ी भी उन्हें दे दिया.
चुनाव आयोग के अजित पवार गुट को असली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) बताए जाने के फैसले को शरद पवार गुट ने लोकतंत्र की हत्या करार दिया है.शरद पवार गुट ने कहा है कि ये फैसला चुनाव आयोग ने दबाव में लिया है.
वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री और अजित पवार गुट के नेता प्रफुल्ल पटेल ने इस फैसले पर खुशी जाहिर की है.
गौरतलब है कि साल 2022 में चुनाव आयोग ने एकनाथ शिंदे गुट को असली शिवसेना घोषित किया था और पार्टी का चुनाव चिन्ह भी उन्हें ही दे दिया था.